एलिसा पैरी को तो हम सभी जानते हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर है यह स्टार ऑलराउंडर भी है एलिसा पैरी वूमेंस क्रिकेट में एक ऐसा नाम है जिसे आज की दुनिया में शायद ही कोई नहीं जानता होगा एलिसा पैरी आए दिन अपने बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रहती है और आपको हम बता दे तो इस साल यानी 2023 में ऑडी वूमेंस ऑफ द ईयर और T20 वूमेंस ऑफ द ईयर का खिताब भी एलिसा पैरी को मिला अलीशा परी ने ऐसे ही कुछ दमदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को भी वूमेंस प्रीमियर लीग में फाइनल में पहुंचा दिया है जिसके कारण भारत में आरसीबी फैंस उनकी बहुत अधिक प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि भारत में आरसीबी चाहे वह वूमेंस हो या मैंस अभी तक किसी ने भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है।
एलिसा पैरी को क्या और क्यों उपहार दिया गया?
हमने पिछले मुकाबले में देखा था कि एलिसा पैरी ने एक छक्का लगाया था जिसके कारण टाटा उपल में विनर टीम को दी जाने वाली कर का शीशा टूट गया था जिसके कारण लोग काफी खुश नजर आए और इसका काफी मजाक भी बनाते हुए नजर आए और इसी के कारण अलीशा तेरी को टाटा उपल में जो कर मिलने वाला था उसको जी शीशे को एलिसा पैरी ने तोड़ा था उसे शीशे को जोड़कर उन्हें फ्रेम बनाकर उपहार दिया गया जिसे लेते हुए वह काफी हंसती हुई नजर आई और काफी खुश होते हुए नजर आई और ऐसा लग रहा था कि वह यह लम्हा अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे और सच में यह एक हंसी की ही बात है कि जिस शीशे को एलिसा पैरी ने तोड़ा इस शीशे को फ्रेम बनाकर के उन्हें उपहार में दिया गया। साथ ही अगर हम उपल में एलिसा पैरी के बात करें तो एलिसा पैरी को ऑरेंज कैप दिया गया है क्योंकि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला यही रही और एलिसा पैरी का मुंबई इंडियंस के साथ लास्ट मुकाबला तो हमने देखा ही जिसमें इन्होंने 60 रन बनाए और साथ ही एक विकेट अपने नाम किया था जिसके कारण आरसीबी आज यानी 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी wpl का।