अगर हम टीवी के सबसे फेमस शोज की बात करें तो सोनी पर आने वाला सीआईडी और सोनी सब पर आने वाला तारक मेहता भारत के दो ऐसे टीवी के शो है जो सबसे प्रचलित रहे और उसी में अगर हम सीआईडी की बात करें तो सीआईडी एक ऐसा सो रहा जिसे सभी लोगों ने बहुत प्यार किया और इसके एक्टर्स को भी लोग बहुत ही अधिक चाहते थे और लोग कहीं ना कहीं उदास थे कि क्यों अचानक से सोनी टीवी ने सीआईडी सीरियल को बंद कर दिया क्योंकि इस शो के किरदार से लोगों ने खुद को कहीं ना कहीं जोड़ लिया था सीआईडी करीब सात आठ सालों तक सोनी टीवी पर लगातार चलने वाला शो था जिसने लोगों के दिल में एक गहरी जगह बना ली थी वहीं अगर हम उनके किरदारों की बात करें तो उसमें कई किरदार ऐसे रहे जिन्होंने भारतीय लोगों के दिल में एक अलग छाप बना ली थी जैसे ऐसी भी प्रद्युमन सीनियर इंस्पेक्टर दया अभिजीत फ्रेडरिक।
जाने माने शो सीआईडी के किरदार अभी क्या कर रहे हैं?
वहीं अगर हम सीआईडी के किरदारों की बात करें तो वर्तमान में सभी अपना अलग-अलग काम कर रहे हैं जिसमें सीआईडी में फ्रेडरिक का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़निक की बात कर तो 2023 में इनका देहांत बीमारी के कारण हो गया, सीआईडी के शो में सीनियर इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले इंस्पेक्टर अभिजीत की बात करें जिनका वास्तविक नाम अभिजीत श्रीवास्तव है यह वर्तमान में वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, वहीं अगर हम सीआईडी में ऐसी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले किरदार शिवाजी साटम की बात कर तो वर्तमान में वह भी वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर रहे हैं, वही सीआईडी के मशहूर कलाकार इंस्पेक्टर दया की बात करें जिन्हें लोग दरवाजा तोड़ने के लिए जानते थे तो वह वर्तमान में दंगल टीवी पर आने वाले सीआईएफ नमक नाटक में काम कर रहे हैं इनका वास्तविक नाम भी आनंद चंद्रशेखर शेट्टी है, और सीआईडी में डॉक्टर तारिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा मुसाले वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। सीआईडी से जुड़े और किरदारों के बारे में अभी कोई खास जानकारी हमें नहीं प्राप्त है।