हम अभिनेता और अभिनेत्री के किरदार की अगर बात करें तो चाहे वह फिल्म जगत हो या फिर टीवी की दुनिया उसमें अक्सर हमने जो में लीड रोल में होता है उसे ही सबसे ज्यादा लोगों से प्यार बटोरते हुए देखा है लेकिन उसमें भी कुछ ऐसे किरदार होते हैं कुछ ऐसे एक्टर्स होते हैं जो नेगेटिव रोल करते हुए भी यानी कि विलन का रोल करते हुए भी लोगों के दिल में अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं और यह न केवल फिल्मों की दुनिया है बल्कि टीवी की दुनिया में भी हमें कई बार देखने को मिलता है आज हम कुछ उन्हें फीमेल टीवी अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम नागिन सीजन 1 में अदा खान जो शेष का रोल निभा रही थी जो एक निगेटिव करेक्टर था उन्होंने लोगों से बहुत अधिक प्यार बटोरा।
कौन है वह अभिनेत्रियां जो नेगेटिव रोल में होने के बाद भी लोगों को बहुत पसंद आई?
हमने टीवी जगत में भी बहुत सारे ऐसे सीरियस रहे जिसके मन एक्टर एक्ट्रेस को फेमस होते हुए देखा और लोगों से प्यार बटोरते हुए देखा इसी बीच आज हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जिन्होंने शो में तो निगेटिव करेक्टर निभाया लेकिन बाहरी दुनिया से उन्होंने बहुत अधिक प्यार बटोरा इसमें सबसे पहले हम बात करें तो इसमें नाम टीवी जगत की अदाकारा अदा खान का आता है जिन्होंने नागिन सीरियल में नेगेटिव रोल निभाया था और उसके बाद भी उनके एक्टिंग को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें जनता का बहुत प्यार मिला, इसके बाद हम बात करें तो बेहद में माया का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यानी जेनिफर विंगेट जिन्होंने माया का किरदार एक नेगेटिव रोल की तरह निभाया था लेकिन उनके एक्टिंग स्किल को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें अपने दिल में जगह दे, इसके बाद हम बात करें तो उर्वशी ढोलकिया का नाम भी इस लिस्ट में आता है जिन्होंने कई टीवी शोज में निगेटिव रोल किया लेकिन वह लोगों की चहीति बन गई, इस लिस्ट में अगला नाम जोधा अकबर में रुकैया बेगम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का आता है जिनके एक्टिंग के कारण लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया और इनका नाम लवीना टंडन है, इस लिस्ट में अगला नाम अनीता हर्ष नंदनी का आता है जिन्होंने यह है मोहब्बतें में निगेटिव करेक्टर किया था लेकिन लोगों ने इन्हें बहुत पसंद किया।