मुंबई इंडियन का दिखा जलवा अरे 42 रन से यूपी वॉरियर्स,यूपी वॉरियर्स अच्छा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका दम ही निकल गया स्कोर का पीछा करते हुए,महिला प्रीमियर लीग 2024 मुंबई इंडियंस वर्सेस यूपी वॉरियर्स के बीच में मैच हुआ यह मैच इतना ज्यादा रोमांचक नहीं रहा लेकिन मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया इस मैच में
मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले टॉस को जीत और बल्लेबाजी करने का पहला फैसला किया या फैसला उनके लिए उतना भी ठीक नहीं था, यहां पर मुंबई इंडियंस की बहुत ही खराब बल्लेबाजी हमें देखने को मिली मुंबई इंडियंस के 6 विकेट गिर चुके थे बस 160 रन पर, लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई इंडियंस जीत जाती है अप वॉरियर से इसका सबसे बड़ा कारण है मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी, जिसकी वजह से वह अपना चौथा मैच जीत जाते हैं और उनकी यह चौथी जीत होती है
यूपी वॉरियर्स का दम निकल गया, स्कोर का पीछा करते हुए
मुंबई इंडियंस कितने ज्यादा खास बल्लेबाजी नहीं रही लेकिन तो भी इन्होंने 6 विकेट गवा कर 160 रन का टारगेट दिया यूपी वॉरियर्स,, शुरुआत में तो हमें यही लगा कि यूपी वॉरियर आसानी से इस स्कोर को टच कर पाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यहां पर हमें यूपी वॉरियर्स की बहुत ही गंदी बल्लेबाजी भी देखने के लिए मिली,
यूपी वॉरियर्स 161 रन का पीछा करते हुए इनके बस पांच ओवर में ही तीन विकेट गिर गए 15 रन बनाकर, इस झटके को सहन करने के बाद डिप्टी शर्मा की हमें यहां पर बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिलती है और वह 53 रन बनती है अपनी टीम के लिए इसकी वजह से उनके टीम को थोड़ी सी आशा मिल जाती है मैच को जीतने में,दीप्ति शर्मा मैं 36 गेंद में 53 रन बनाए थे जिसमें शामिल था 6 चौकी और दो छक्के, दीप्ति शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भी उनकी टीम जीत नहीं पाती, यूपी वॉरियर्स मिलकर 118 रन का बना पाती है,यूपी वॉरियर्स कि यह लगातार दूसरी हार थी,
निष्कर्ष
मुंबई इंडियन नेपाली अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी बेहतरीन रही किसकी वजह से आज वह इस मैच को जीत जाते हैं यूपी वॉरियर्स,