जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और दिल्ली कैपिटल का दूसरा मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हराया लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी बात हुई जो लोगों ने तब तो नोटिस नहीं की लेकिन अब तेजी से वायरल हो रही है और यह सच में काफी मजाकिया है जहां ऋषभ पंत दर्स नहीं लेना चाहते थे तब कुलदीप यादव ने उनका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती डीआरएस लेने को कहा और उनका यह डीआरएस सफल भी रहा।
क्यों नहीं लेना चाहते थे ऋषभ पंत डीआरएस?
दरअसल हुआ यह कि जब कुलदीप यादव राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठवीं ओवर में गेंदबाजी करने आए तब जब उन्होंने जोस बटलर को गेंद डाली तब जोस बटलर आउट हो गए लेकिन यह इतना करीबी मामला था कि ऋषभ पंत को लगा कि शायद बटर आउट नहीं है इसीलिए उन्होंने थर्ड अंपायर की मदद देने की नहीं सोची लेकिन कुलदीप यादव पूरे तरीके से शोर थे कि जोस बटलर आउट है और उन्होंने कहा भी ऋषभ पंत को कि आप डीआरएस ले लीजिए लेकिन ऋषभ पंत ने उनकी बात नहीं मानता कुलदीप यादव ने जबरदस्ती उनका हाथ पकड़ कर डीआरएस का साइन बना दिया जिसके बाद डीआरएस लिया गया और कुलदीप यादव का यह दर्स दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गया और जोस बटलर सच में आउट हो गया मैच 11 रन बनाते हुए और इस चीज पर ऋषभ पंत हंसते हुए नजर आए और लोग भी इस चीज पर काफी मजाक बनाते हुए नजर आए कि किस तरह बच्चों की तरह कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत का हाथ पड़कर जबरदस्ती कहा कि आप डीआरएस लीजिए और जब उन्होंने मना किया तो खुद ही उनका हाथ डीआरएस का साइन बनवा करके डीआरएस ले लिया। राजस्थान रॉयल्स का जब यह विकेट गिरा तब लगभग राजस्थान रॉयल्स की सारी टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले को जीत गई 12 रनों से परंतु कुलदीप यादव का यह विकेट दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक वरदान बन सकता था अगर सही तरीके से दिल्ली कैपिटल्स इस चीज का यूज करती तब।