जब से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है तभी से हमने काफी ज्यादा रोमांचक मैच देखे हैं इस IPL मैं, और 11 मार्च को भी कुछ ऐसा हुआ दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की अपने विरोधी टीम के खिलाफ लेकिन यह शानदार बल्लेबाजी भी काम नहीं आई उनकी जीत के लिए,गुजरात टीम सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का टारगेट दिया था यूपी बोर्ड को और यूपी बोर्ड टारगेट का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रह गए
क्या रहा पूरे मैच का हाल
यह मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक हो गया था गुजरात ने युपी वॉरियर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाया, इसमें गुजरात के टीम के 8 विकेट भी कोई गिर चुके थे इस स्कोर को खड़ा करने में, इसी लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करती है यूपी वारियर्स, लेकिन शुरुआत के टाइम पर यह लोग अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए 5 विकेट के नुकसान पर बस उनकी टीम बनती है 35 रन, उनके टीम के इस तरह की हालत को देखकर सभी लोग यही कह रहे थे कि यह लोग 100 रन भी नहीं बना पाएंगे लेकिन जब दीप्ति शर्मा मैदान में आई तो पूरा मैच का रखी चेंज हो गया, यहां पर हमने दीप्ति शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी देखा, 5 विकेट कितने के बाद दीप्ति शर्मा के आने से इनका स्कोर बन गया 144 रन जो काफी बड़ी बात थी उनकी टीम के लिए, लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग हार जाते हैं आठ रन से,इसी के साथ यूपी का आखिरी मैच था आईपीएल में उसके बाद वह अब आईपीएल में नहीं खेलेगी 2024 में,
दीप्ति शर्मा और मूनी की बेहतरीन बल्लेबाजी
दीप्ति शर्मा ने 36 केंद्र में 36 रन बना दिया था इसके साथ साझेदारी करते हुए 109 रन का परी भी खेल गई दीप्ति शर्मा, इसके अंदर तीन छक्के एक चौके भी शामिल थे, दीप्ति शर्मा से भी सबसे ज्यादा योगदान मूनी नेटिया 50 केंद्र में 7 छक्के मारे जिसकी वजह से इसका स्कोर बन गया 74 रन का और इन्हीं दोनों के साझेदारी की वजह से उनकी टीम 144 रन तक पहुंच पाई थी नहीं तो वह कब की आउट हो जाती