कहते हैं कि अगर तुम्हें किसी भी मुकाम तक पहुंचना है तो तुम्हें बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी इन सभी से ज्यादा जो उस मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, यह खिलाड़ी है वेस्टइंडीज का उसके बारे में हम बात कर रहे हैं और इसका नाम है शमर जोसेफ, कुछ समय पहले तक समर को पूरी दुनिया में कोई भी नहीं जानता था लेकिन कहते हैं ना कि अगर तुम शिद्दत से मदद करोगे तो एक दिन चलो तुम्हें उसका फल मिलेगा और कुछ ऐसा ही हुआ इस खिलाड़ी के साथ,
शमर जोसेफ
समर का बचपन बहुत ही ज्यादा संघर्ष भरा था इनके क्रिकेट बनने का सफर भी आसान नहीं है इतने सारे मुश्किलों के बाद भी यह एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर बने, क्रिकेट बनने से पहले समर एक मजदूरी का काम करते थे उनके पास में एक टाइम ऐसा था कि दाने-दाने के लिए यह मोहताज हो गए इसी से हम पता लगा सकते हैं कि समर का बचपन बिल्कुल भी आसान नहीं था इसके बावजूद एक बार संघर्ष करते हुए क्रिकेट खेलते रहे और एक सफल क्रिकेट बन गए, इसलिए कहते हैं कि अगर तुम किसी चीज को शिद्दत से चाहते हो तो वह जरूर बन जाएगा,
शमर जोसेफ की बदली किस्मत तक बदली जब भारत में क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित किया गया और आईपीएल में यह हो गए शामिल किया गया, आईपीएल के शुरुआती एक्शन में समर को खरीद नहीं गया था लेकिन शमर का लॉक काफी ज्यादा अच्छा था, जब लखनऊ के एक खिलाड़ी मार्क बोर्ड चोटिल होने की वजह से आईपीएल नहीं खेल पा रहे थे तो उनकी जगह पर एक नए खिलाड़ी को लाने की बात चली इसी में नाम आया शमर जोसेफ का, और लखनऊ की टीम ने समर जोसेफ को पूरे 3 करोड रुपए में खरीद लिया इतनी बड़े रकम की वजह से अब शमर जोसेफ
की लाइफ आसानी से गुजर सकती है, इससे हमें तो यह पता चल जाता है कि अगर तुम मेहनत करते हो तो उसका फल अवश्य मिलेगा और कुछ ऐसा ही हुआ इस खिलाड़ी के साथ